हमीरपुर। आर्थिक, सामाजिक एवं जातिगत मतगणना को लेकर जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने बीएलओ की बैठक मंगलवार को ली। उन्होंने जनगणना प्रारूप में सूचनाएं भरने के तरीके व सदस्यों के जॉब भरने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि एक जून से डोर टू डोर जनगणना का कार्य किया जाए। सभी सूचनाएं सटीक और सही भरी जाएं ताकि आगे समस्याएं न आए। उन्होंने महिलाओं के जॉब के कालम में गृहणी शब्द न लिखकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला खेती किसानी का कार्य करती है तो उन्हें किसान, एनजीओ तथा अन्य संगठन पर उन्हें उसे पद नाम से जॉब को अंकित करें। इस मौके पर एसडीएम सदर रामबीर सिंह, तहसीलदार रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।