मौदहा (हमीरपुर)। सोमवार देर रात कसबे में देवी चौराहे के पास आटो चालकों व कसबे के कुछ लोगों में मारपीट हो गई। इस घटना के बाद आटो चालकों के घर पर पुलिस की मौजदूगी में करीब दो दर्जन लोगों ने हमला बोलकर मारपीट की। पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेकिन दूसरे पक्ष की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। कसबा के नेशनल चौराहा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले जीतू उर्फ इमरान ने पुलिस में सूचना दर्ज कराई है कि वह आटो लेकर आ रहा था। तभी अत्तू बाबा मोहल्ला के गुड्डू व हुकमा तथा कल्लू ने मारपीट की है। इस मारपीट के दौरान उसे बचाने आए जावेद उर्फ चिग्गा को भी चोटें आई है। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है। उधर दूसरे पक्ष के नामित गुड्डू के पिता खालिद ने बताया कि उसके पुत्रों को जीतू और चिग्गा सहित अन्य लोगों ने उस समय घेरकर मारा जब वह स्टेशन से आटो लेकर आ रहे थे। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस उन्हें पकड़ने की बजाए उसके पुत्रों को पकड़ने पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में ही जीतू व चिग्गा आदि ने दो दर्जन से अधिक लोगों ने उसके घरों में हमला कर दिया और महिलाओं व बच्चों को भी मारापीटा। इसकी सूचना उसकी बहन पीरबानो ने पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस ने मामला अभी दर्ज नही किया है।