राठ(हमीरपुर)। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात असलहा दिखाकर एक दूधिये से दस हजार रुपए लूट लिए और मारपीट कर छोड़ दिया। दूधिये ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव का बीरेंद्र पाल (35) पुत्र जगराम उर्फ जग्गू पाल दूध बेच अपने परिवार का गुजर बसर करता है। बीरेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम उसने कसबे में दुकानदारों के यहां दूध देकर वह रात करीब आठ बजे बाइक से गांव लौट रहा था। कसबे से तीन किमी दूर चरखारी रोड पर तलैया के पास पहले से वहां खडे़ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचा लगाकर उसकी बाइक खेत में फेंक दी और उसे दूर तक ले गए। बदमाशों ने पहले उसे जमकर मारापीटा और उसके दस हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित किसी तरह से अपने गांव पहुंचा। बदमाश काली रंग की प्लेटिना बाइक पर सवार थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।