राठ। अलग अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। सोमवार की शाम कुल्हैंडा गांव मेें घूरे की चिंगारी से एक किसान की तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
बृजेंद्र सिंह पुत्र मानिक चन्द्र का गांव से सटा खेत है। खेत में गन्ने की फसल लहलहा रही थी। सोमवार शाम अचानक घूरे में पड़ी चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने जब फसल से आग की लपटें देखी तो ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर पानी डालकर काबू में किया। वहीं जरिया थाने के रावतपुर गांव में सुबइया पुत्र ननकू प्रजापति के घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा कंडा, लकड़ी और भूसा जल गया। इसी के बगल में स्थित देवीदीन पुत्र सुबइया और ईश्वर दास पुत्र रामदीन के घर में आग लग गई। मुस्करा थाने के बिहूनी गांव निवासी रामबाबू दुबे पुत्र रामदीन के घर में आग लग गई। आग से अनाज व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाया। इसी तरह से बीती रात कसबे के मियांपुरा मोहल्ला निवासी देवीदीन प्रजापति के घर में आग लग गई हालांकि आग से नुकसान नहीं हुआ।