लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   जनम-जनम का साथ है हमारा...

जनम-जनम का साथ है हमारा...

Hamirpur Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
राठ(हमीरपुर)। श्री महाराज दक्ष प्रजापति सेवा समिति के प्रथम सामूहिक विवाह महायज्ञ में दो जोड़ों ने सात फेरे लेकर जनम-जनम का साथ निभाने का वचन दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सोमवार की रात मारकंडेश्वर गार्डन में किया गया।

पूर्व प्रधानाचार्य उरई लाला राम प्रजापति ने गणेश पूजन कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस महायज्ञ में पहली वर माला करौंदी गांव के हरिश्चन्द्र प्रजापति की पुत्री ओमवती ने कसबे के मियांपुरा मोहल्ला निवासी राजू प्रजापति के गले में वरमाला डाली। इसके बाद गिरवर गांव के बाबूराम की पुत्री चन्द्रवती ने मांझखोर सरीला के रामबिहारी के गले में वर माला डालकर अपना जीवन साथी बनाया। इस सामूहिक सम्मेलन में रामगोपाल प्रजापति ने विवाह गीत पेश किया। विद्धान शास्त्री रमेश चन्द्र लखनऊ ने वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह संस्कार कराया। बेड, घड़ी, बर्तन, अलमारी, नाक की कील, बिछिया उपहार स्वरूप नए जोड़ों को दिए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष घासीराम प्रजापति, कोषाध्यक्ष हरगोविंद प्रजापति आचार्य, रामू प्रजापति एसबीआई, मुरलीधर, पहलवान, गयाप्रसाद, जगदीश, रामऔतार, प्रेम किशोर, भागीरथ एडवोकेट, श्याम लाल प्रजापति, जटाशंकर, मनमोहन प्रजापति टोला, धनीराम ने नवजोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed