सरीला (हमीरपुर)। पिछले एक हफ्ते से बिजली पानी के लिए घमासान मचा है। दोनों विभाग इसके लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। उपभोक्ताओं को 8 से 10 घंटे बिजली तथा 15 से 20 मिनट पानी मिल रहा है। विद्युत आपूर्ति ममना पावर सब स्टेशन से की जा रही है। मौजूदा समय में दिन में हवा चलने तथा आए दिन फाल्ट का बहाना लेकर आपूर्ति बंद की जा रही है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि तहसील मुख्यालय में जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं रहते है। यही हाल जलसंस्थान का है। पांच नलकूप व दो पानी की टंकियां होने के बाद भी झंडा बाजार मोहल्ला इलाके में 15 से 20 मिनट तक ही सप्लाई पहुंच रही है। नगर के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पंपों पर लगे आपरेटर नलकूपों को मनमर्जी के मुताबिक चला रहे हैं। वहीं पानी की टंकी भरने वाला एक नलकूप बीते एक पखवारे से बंद है लेकिन इसकी सुधि नहीं ली जा रही है। कभी मोटर तो कभी ट्रांसफार्मर फुं कने की बात कही जा रही है। वहीं जलसंस्थान बिजली कम मिलने की बात कह रहा है। जबकि इसके उलट पावर कारपोरेशन पर्याप्त बिजली देने की बात कह रहा है।