हमीरपुर। विकासखंड राठ के धगवां गांव में इन दिनों पेयजल संकट को लेकर लोग बिलबिला रहे हैं। तालाब और कुओं का पानी सूखने पर पूरा गांव हैंडपंपों पर निर्भर है। गांव की 4 हजार आबादी में लगे 16 हैंडपंप भी कम पड़ रहे हैं। हालात ये हैं पानी के लिए हैंडपंपों पर लाइन लग रही है।
ग्राम प्रधान तेज प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि पूरे गांव में पेयजल की समस्या है। सर्दियों में इन हैंडपंपों से काम चल जाता है। उस सीजन में तालाबों का पानी जानवरों को पिला लेते है। प्रधान ने कहा कि गांव के पुराने कुओं का पानी सूख चुका है। इसके चलते गांव के लोग सिर्फ हैंडपंपों पर ही निर्भर है। इन दिनों 16 हैंडपंप अपर्याप्त है। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। वेदकुमार, सत्येंद्र सिंह व काशीनाथ मिश्रा ने सार्वजनिक स्थान पर हैंडपंप लगाने की सूची विधायक और जलनिगम को सौंपी है।