ललपुरा (हमीरपुर)। दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नतशील नस्ल के गाय भैंस तैयार करने के लिए बायफ ने कृत्रिम गर्भाधान केंद्र खोला है। यह केंद्र बुंदेलखंड पैकेज के तहत नस्ल सुधार के लिए काम करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन के जरिए किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने को बैफ यह कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्र की गाय और भैंसों में विदेशी उन्नत नस्लों के सीमन से गर्भाधान कराया जाता है। केंद्र के प्रभारी ऋषि कुमार ने बताया कि गर्भाधान के साथ ही पशुओं से जुड़ी अन्य दिक्कतें भी सुलटाई जाएंगी। प्रभारी ने बताया कि यह सेवा घर घर जाकर पशुओं को उपलब्ध कराई जाएगी।