Hindi News ›   ›   मौरंग आपरेटरों से वसूली का मुद्दा उठाएंगे

मौरंग आपरेटरों से वसूली का मुद्दा उठाएंगे

Hamirpur Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
हमीरपुर। सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति 28 मई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कें, असिंचित भूमि को नहरों का पानी मुहैया कराने के अलावा, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और मप्र से मौरंग लेकर गुरजने वाले ट्रक आपरेटरों से गुंडा टैक्स की वसूली का मुद्दा उठाएंगी। वे अवैध मौरंग खनन मामले में गंभीर हैं। इसके लिए हाईवे पर जनआंदोलन करने के लिए प्रशासन को पत्र भी दे चुकी है। आंदोलन की रूपरेखा तय होने के बाद कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से इस मुद्दे को सत्र के शून्य काल के दौरान उठाने का फैसला लिया है। इसके अलावा मौदहा, सुमेरपुर, कुरारा विकासखंड में बुनियादी सुविधाओं के मसले उठाए जाएंगे। कहा कि सड़क को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने वाले बेरी गांव के लोगों क ा मुद्दा भी प्रमुखता से रखेंगी। टोला से सिसोलर और जिगनी तक सड़क नाम की कोई चीज नहीं है। बारिस के सीजन में यहां पैदल चलना भी मुश्किल है। विधानसभा क्षेत्र में किन मार्गों पर डामरीकरण का कार्य हुआ या होना है, इसकी सूचना मांगी है। गेहूं खरीद के मामले में विधायक ने कहा कि बोरों की भारी कमी है। किसानों के इस मुद्दे को प्रदेश के मंत्री अंबिका चौधरी से बात कर चुकी है।

सूरत-ए-हाल
सदर विधानसभा क्षेत्र क ा मौदहा विकासखंड ऐसा है जहां पर लाखों लोग रहते है। लेकिन विकास कार्य कहीं नहीं दिखता। यहां की जनता पूरे साल पानी के लिए जूझती है। बक्छा, छानी गांवों के लोग आज भी केन नदी का पानी साफ करके पी रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दस वर्ष पूर्व भैसमरी गांव में पेयजल की टंकी बनाई गई। मगर लोगों को पानी के संकट से छुटकारा नहीं मिला। यही हाल चांदी, भभई, खैर जैसे तमाम खारे पानी वाले गांवों का है। छिबौली, परेहटा जैसे गांवों के लोग बरसात में निकल नहीं पाते। तमाम गांवों का अभी भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के साथ आईसीयू, सीटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है। कुरारा से बेरी गांव तक 12 किमी मार्ग चलने लायक नहीं है। इसी तरह टोला-सिसोलर से जिगनी तक सड़क नहीं है। पेयजल मुहैया कराने को करोड़ों खर्च कर बनाई गई पानी की टंकियां बंद है। हैंडपंप जवाब दे चुके हैं। महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं के पद खाली पड़े है।

हम पहुंचाएंगे आपकी फरियाद
अगर इलाके में कोई समस्या है, उसे हम आपके विधायक तक पहुंचाएंगे। हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता दिन में 3.30 से शाम 6 बजे के बीच हमारे संवाददाता राजेश सिंह के मोबाइल फोन नंबर 9675898218 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। समस्याएं इस स्तर की सामने रखें, जो विधानसभा में सवाल करने योग्य हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें