बिवांर (हमीरपुर)। बिवांर थानाक्षेत्र के उमरी गांव में बुधवार शाम को बैंक की वसूली व गंाव स्थित मिनीबैंक शाखा में काम निपटा कर लौट रहे इलाहाबाद बैंक के फील्ड आफीसर को गांव के सात लोगों ने घेरकर पीट दिया। आरोप है कि मारपीट के बाद फील्ड आफीसर के बैग से 5500 रुपए निकाल लिए। फील्ड आफीसर ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मारपीट व लूट की तहरीर दी है।
बिवंार कसबे में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में तैनात फील्ड आफीसर सुनील कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की शाम उमरी गांव से बैंक की वसूली एवं गांव में ही खुली अल्ट्रा मिनीबैंक से आवश्यक फील्ड वर्क करके लौट रहा था। उस बीच गांव के दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने अपने साथी संजय अवस्थी, देवेंद्र सिंह, पप्पू भुर्जी, बीरू सिंह, बदन व तेजप्रताप के साथ मिलकर उसे घेर लिया और जमकर मारा। मारपीट के बीच आरोपियों ने उनका 5500 रुपए से भरा बैग भी छीन लिया। उसका कहना है आरोपी दिलीप अक्सर गांव के कुछ अपात्र लोगों के ऋ ण मंजूर कराने का दबाव बना रहा है। ऋण मंजूर न करने की वजह से इन लोगों ने मारपीट की है। थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश की। उन्होंने आरोपियों को थाने में हाजिर होने को कहा। गुरुवार को आरोपी और उनके साथ कई लोग थाने आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने आए आरोपियों ने फील्ड आफीसर पर ही कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने और रुपए छीनने की घटना को गलत बताया है। वहीं फील्ड आफीसर का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों को दी है। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर जिले बैंक कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हाेंगे।