हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र राठ के कैंथा गांव के एक युवक को छह लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस की कार्रवाई न होने से पीड़ित युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांगा है।
कैंथा गांव के छत्रपाल साहू ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका चयन ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र (रोजगार सेवक) के पद पर चयन हुआ है। बीते 22 मई को वह सचिव के पास नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने जा रहा था। बताया कि गांव के ही ईश्वरदास व रामभरत ने भी ग्राम रोजगार सेवक के पद के लिए आवेदन किया था। पीड़ित ने बताया कि इस पद पर उन लोगों का चयन नहीं हुआ। इस पर वे लोग उसकी नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। मगर जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने अपने साथी जय सिंह खंगार, श्रीकिशन लोधी व काशीराम लोधी के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी बंदूक और रायफल से लैस थे। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी पर पुलिस चुप बैठी रही। आरोप है कि पुलिस उल्टे उसकी बाइक व मोबाइल उठाकर ले गई।