राठ(हमीरपुर)। चिकासी थाने से चंद कदम दूर पेट्रोल पंप के पास एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लोगों का मानना है कि लू लगने की वजह से युवक की मौत हुई है।
बुधवार रात सात बजे चिकासी गांव का चौकीदार गोटीराम थाने से चंद कदम दूर सड़क किनारे बने पेट्रोल पंप के पास शौच के लिए जा रहा था। तभी उसकी नजर खेत पर पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई है। चौकीदार ने बताया कि तीन चार दिनों से उसे विक्षिप्त अवस्था में गांव में घूमते हुए देखा गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि उसकी मौत लू और पानी न मिलने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सरोज ने बताया मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है।