राठ(हमीरपुर)। बुधवार को एक ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने से वह सड़क किनारे पलट गया। ट्रक मध्य प्रदेश से सामान लादकर आ रहा था। दुर्घटना में चालक और क्लीनर कोे गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं दूसरी घटना में बाइक सवार को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया। उसे अस्पताल लाया गया है। छोटे जुलेहटी मोहल्ला के शेरू (35) पुत्र मैकू बुधवार शाम मध्य प्रदेश से ट्रक में सामान लेकर राठ आ रहा था। राठ झांसी मार्ग पर महोबकंठ और पनवाड़ी के बीच ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य घटना मेें अतरौली गांव के रामचरन पुत्र भागवत प्रसाद व चन्द्रप्रकाश पुत्र रामसेवक एक रिश्तेदारी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। राठ उरई मार्ग पर अमगांव मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।