राठ(हमीरपुर)। वित्तविहीन शिक्षक महासभा की एक बैठक में संगठन को मजबूत करने की जरूरत बताई। बैठक कसबे के चित्रगुप्त इंटर कालेज में हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि तथा माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव तथा कोषाध्यक्ष अशोक राठौर ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के संगठन को मजबूत करने के लिए जनपद इकाईयों के गठन की जरूरत है। श्री राठौर ने कहा कि सभी शिक्षकों को एक जुलाई 2012 से मानदेय दिलाया जायेगा। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री डा. सत्य नारायन सिंह परिहार ने कहा कि जनपद के सभी शिक्षकों को एक जुट होकर निर्वाचित कार्यकारिणी केे साथ खड़ा होना होगा तभी समस्याओं का निस्तारण होगा। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहें। हरीशंकर गुप्ता, रामप्रकाश पथिक मौदहा, शिवकरन तिवारी खेड़ा सिलाजीत, योगेंद्र सिंह तोमर जराखर, शिवनारायन सिंह छबौली, भगवान सिंह सेंगर मौदहा, कंधीलाल श्रीवास मौदहा, बृजेश कुमार श्रीवास्तव कुरारा, हरगोविंद तिवारी राठ ने विचार प्रकट किए। इस मौके पर जिले के सभी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।