हमीरपुर। बेटी की शादी अभी तय हुई और लड़के के परिजन रुपयों की मांग करने लगे हैं। बेटी के पिता ने आरोप लगाया कि जिस लड़के से बेटी की शादी तय की है उसका बड़ा भाई गुंडा टैक्स मांगने लगा है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर की है। आरोपी गुंडा टैक्स न देने पर उसे व उसकी पुत्री को उठवा लेने की धमकी दे रहा है।
जसपुरा कसबा के उमाशंकर ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह बिवंार थाना व कसबा के महेश्वरीदीन के पुत्र राजकुमार से तय हुआ है। बारात 29 मई को आनी है लेकिन महेश्वरीदीन का बड़ा पुत्र श्रीराम उर्फ छोटे ने धमकी दी है कि 50 हजार रुपए दो या उसके पिता से दिलाओ, नहीं तो वह शादी नही होने देंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के होने वाले जेठ ने यह भी धमकी दी है कि अगर शादी करने का प्रयास किया तो वह उसे व उसकी पुत्री को जसपुरा से उठवा लेगा। पीड़ित ने आरोपी का फोन नंबर 8931906692 देते हुए कहा कि उसके पास इसी नंबर से धमकी मिली है। उसकी बेटी की शादी के पांच दिन शेष है। जिसके चलते उसे जान माल का खतरा है।