हमीरपुर। कुसमरा गांव के मुल्लू ने डीएम बी चंद्रकला को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पांच साल से अपनी पुत्री की ससुराल में रह रहा था। वह अपने मकान को गांव निवासी मिट्ठू वर्मा को इस शर्त के साथ दिया था कि जब वह गांव आएगा तो खाली करना पड़ेगा। बताया कि 20 दिन पहले वह गांव वापस आ गया। इस पर मिट्ठू ने उसका मकान वापस कर दिया। गुरुवार को सुबह 8 बजे मिट्ठू का पुत्र छोटे उसके पास आया और 60 हजार रुपए की मांग करने लगा। गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसे घर में घुसकर डंडे से जमकर मारापीटा। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की मंाग करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।