भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। कबरई से टायरों का कबाड़ से लदा ट्रक सामने से आ रहे डंफर से भिड़ंत हो गई। टक्कर होने पर ट्रक हाइवे से उतरकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद डंफर चालक मौके से भाग निकला।
मुजफ्फर नगर का चालक इलम सिंह (36) महोबा जनपद के कबरई कसबे से टायरों के कबाड़ को लादकर सहारनपुर जा रहा था। गुरुवार की सुबह 9 बजे चंदौखी मोड़ के पास सामने से आ रहे एक डंफर ने कट मार दिया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर हाइवे से नीचे उतरकर पलट गया। जिससे चालक इलम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि खलासी राजा (22) निवासी मुजफ्फर नगर को मामूली चोटें आई।