भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। एसडीएम सदर ने पीसीएफ केंद्र में गेहूं खरीद बंद होने के कारणों का जायजा लेकर यहां के किसानों के गेहूं तौलने के लिए हॉट शाखा प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने किसानों के एक कूपन पर 50 कुंतल गेहूं खरीदने के निर्देश दिए हैं। किसानों को भी खरीद के दौरान हंगामा न करने की हिदायत दी है। एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत खरीद केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था करा दी।
पीसीएफ केंद्र पर पडे़ गेहूं की खरीद न होने पर किसानों ने मुख्यालय आकर जिलाधिकारी बी चंद्रकला से शिकायत की। इस पर एसडीएम सदर रामबीर सिंह मंडी समिति पहुंचे और जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने हॉट शाखा के केंद्र प्रभारी को निर्देश देकर कहा कि पीसीएफ केंद्र में पड़े किसानों का भी एक कूपन/ एक ढेर से अधिकतम 50 कुंतल गेहूं खरीदे। इसके साथ ही हॉट शाखा में किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने सबसे आखिरी में पड़े ढेर के हिसाब से टोकन जारी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष जमीरूलहसन को निर्देशित किया। इस पर कसबा इंचार्ज बलवीर सिंह दल बल के साथ मंडी स्थल पहुंच गए। उन्होंने गेहूं खरीद में किसानों से सहयोग करने की अपील की। अगर कोई किसान बेवजह दिक्कतें पैदा करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं हॉट शाखा के कें द्र प्रभारी भूपेंद्र कुशवाहा ने गेहूं भंडारण की समस्या बताई। जिस पर एसडीएम ने इस समस्या को भी हल कराने का आश्वासन दिया।