भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। थानाक्षेत्र के पंधरी गांव में दो पक्षों में लाठियां चलने से दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पंधरी गांव के बच्चा यादव ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात अपने खेत की रखवाली कर रहा था। तभी गांव निवासी लल्लू यादव वहां आकर गाली गलौज करने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसे लाठियों से पीटा। जबकि दूसरे पक्ष के लल्लू यादव ने बताया कि वह पारा गांव से वापस घर आ रहा था। तभी बीच रास्ते में गांव के बच्चा यादव, विकास व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर बेवजह लाठियों से पीटा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।