कुरारा (हमीरपुर)। थानाक्षेत्र के कंडौर गांव में एक रिहायशी मकान में रंजिशन आग लगाने से करीब एक लाख की संपत्ति जल गई। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थानाक्षेत्र के कंडौर गांव निवासी दिनेश पुत्र प्यारेलाल के रिहायशी मकान में दोपहर करीब 3 बजे दरवाजे के छप्पर में रंजिश के चलते आग लगा दी और देखते ही देखते आग पूरे मकान में अपनी चपेट में ले लिया। जिसे बुझाने के लिए पूरा गांव टूट पड़ा और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गृहस्वामी के मुताबिक इस घटना में उसका 22 हजार नगदी, 20 कुंतल प्याज, 10 कुंतल गेहूं, 2 कुंतल चना, 2 कुंतल लाही व 3 कुंतल अरहर के साथ घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने गांव निवासी बच्चा पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।