हमीरपुर। जलालपुर थानाक्षेत्र के भेड़ी गांव की एक महिला ने ससुरालवालों पर जायदाद बंटवारा न करने का आरोप लगाया है। भेड़ी गांव की बेवा पूर्ति पत्नी कुलवीर ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शादी के दो वर्ष बाद उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके एक पांच साल का बेटा भी है। जायदाद के कागजातों में जरिए वरासतन 1/3 हिस्सा उसके नाम आ चुका है। लेकिन उसकी सास रानी व देवर कुलदीप बंटवारा न करके उसके साथ मारपीट करते है। जिसके चलते वह ससुराल छोड़कर अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से जायदाद में हिस्सा दिलाने की मांग की है।