हमीरपुर। इंगोहटा क्षेत्रीय सहकारी समिति में पीसीएफ के गेहूं खरीद केंद्र में अनियमितताओं के चलते तहसीलदार ने सील कर दिया था। जिसके चलते किसानों का गेहूं खरीद नही हो रही है। किसानों ने मामले की जांच कर केंद्र को संचालित कराने की मांग की है।
इंगोहटा गांव के राजेंद्र कुुमार पालीवाल, राघवेंद्र सिंह, देवीदयाल, श्यामसुंदर पाल, मधुसूदन द्विवेदी, मुन्नीराम साहू, बाबूलाल यादव का कहना है कि क्षेत्रीय सहकारी समिति इंगोहटा में गेहूं खरीद के लिए इंगोहटा सहित बिदोखर, बंडा, मवईजार, पलरा व इटरा गांव संबंद्ध किए गए है। लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते कुछ लोगों ने झूठी शिकायत की है। जिस पर बीते 15 मई को तहसीलदार ने खरीद केंद्र पर छापा मारा लेकिन केंद्र प्रभारी के न मिलने पर उन्होंने समिति को सील कर दिया। किसानों का कहना है कि केंद्र प्र्रभारी छापा मारी के दिन पीसीएफ प्रबंधक के यहां मुख्यालय गए थे। मामले की जांच कर समिति की सील खुलवाई जाए। चेतावनी दी है कि अगर समिति की सील नही खोली जाती तो किसान हाइवे पर जाम लगाकर आंदोलन करेंगे।