राठ(हमीरपुर)। तहसील क्षेत्र के लिधौरा गांव में भूमि विकास को लेकर पंचायत भवन में खेतिहर और आवासीय पट्टा आवंटन के लिए खुली बैठक में नायब तहसीलदार मनोज कुमार ने पात्र लोगों की सूची पढ़ी और ग्रामीणों से उनकी स्थिति की जानकारी ली।
मंगलवार की दोपहर लिधौरा गांव में नायब तहसीलदार मनोज कुमार, लेखपाल प्रागीलाल साहू और ग्राम प्रधान राजकुमार की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की पड़ी जमीन के पट्टा करने को लेकर खुली बैठक हुई। बैठक में जरूरत मंद ग्रामीणों के लिए पट्टा आवंटन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में गांव के कुछ असरदार लोगों के हंगामा करने पर बैठक में पहुंचे ग्रामीण हिस्सा नहीं ले पाए। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिन लोगों के पास कम खेतिहर भूमि या जिनके पास जमीन और आवास नहीं हैं, उन्हें पट्टा किया जाएगा। बैठक के दौरान गांव के कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की मौजूदगी होने से मामला शांत हो गया। बैठक के बाद नायब तहसीलदार ने लेखपाल के साथ ग्राम पंचायत की जमीन का भी मुआयना किया। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि गांव के कुछ असरदार लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस बारे में नायब तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि इसकी कार्यवाही की जायेगी।