राठ(हमीरपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव में सोमवार को रंगदारी में एक युवक को पकड़कर बंदूक की बटों से जमकर पीटा। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। युवक ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गांव के विनोद कुमार पुत्र प्रभुदयाल जोशी ने बताया कि सोमवार शाम वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक ठीक कराने राठ आया था। बाइक ठीक कराने के बाद वह गांव पहुंचा तो जयचन्द्र के मकान के पास खडे़ कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके ऊपर तमंचा तानकर उसे बंदूक की बटाें से जमकर मारापीटा। जब उसने शोर मचाया तो आरोपियों फायरिंग शुरू कर दी। शाम के वक्त फायरिंग होने से लोगों में अफरा तफरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे कोतवाली में शिकायत करने पर जान माल की धमकी। पीड़ित ने गांव के लीलाधर, गुलाब, काशीराम, विजय के विरुद्ध तहरीर दी है।