राठ(हमीरपुर)। ट्रैक्टर की स्टेयरिंग उखड़ कर हाथ में आने से मंगलवार को ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जरिया थाने के पवई गांव के राजेश कुमार पुत्र रघुवर दयाल मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में गुड़ भरकर राठ मंडी में बेचने जा रहे थे। ट्राली में उसके परिजन व कुछ ग्रामीण भी बैठे थे। अमगांव के पास अचानक ट्रैक्टर की स्टेयरिंग उखड़ कर हाथ में आ गई, जिससे चालक घबरा गया। इस बीच ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे जाकर पलट गई। ट्राली पलटने से उसमें सवार मनमोहन (18) पुत्र चन्द्रभान, कल्लू (45) पुत्र सुखलाल, चन्द्रभान पुत्र मुरलीधर, प्रेमसिंह पुत्र दुर्जन सिंह, सुशील कुमार पुत्र बिनोद कुमार, गंगाचरन पुत्र रघुवर दयाल और चालक राजेश घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को ट्राली से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।