राठ (हमीरपुर)। खेल-खेल में दो बच्चे पड़ोसी गांव के तालाब में डूब गए। जिसमें से दीपक की मौत हो गई जबकि उसके दूसरे की हालत खराब है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के टोला गांव के परम अहिरवार का पुत्र दीपक (6) अपने साथी पचखुरा गांव के मनोज (7) पुत्र रमेश चन्द्र अहिरवार के साथ खेलने के लिए गांव से सटे औंता गांव पहुंच गए। दोपहर में लगभग 11 बजे दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने के लिए उतर गए। दोनों बच्चे काफी देर तक नहाते रहे। इस बीच एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा। यह देखकर ग्रामीण पानी में कूद पड़े और मनोज नाम के बच्चे को बचा लिया। पानी से निकालने के बाद मनोज ने ग्रामीणों को बताया कि उसका एक पानी में डूब गया है। इस पर ग्रामीण तालाब में दूसरे बच्चे को तलाशने के लिए फिर पानी में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी में डूबे दीपक को बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीण दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मनोज टोला गांव में अपने मामा के यहां रहता है। दीपक की मौत पर उसकी मां सुमित्रा देवी का अस्पताल में रो-रोकर हाल बेहाल है। दीपक के परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। सुमित्रारानी ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है।