हमीरपुर। अलग अलग थानाक्षेत्रों में तीन लोगों ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। तीनों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमेरपुर कसबा निवासी रामप्रकाश की पत्नी सुमन (21), ललपुरा थानाक्षेत्र के नदेहरा गांव निवासी मोहम्मद शकील की पत्नी शाहीन (22) व कुरारा के पतारा गांव निवासी शत्रुघन (30) ने जहर खा लिया। जिसके चलते इन लोगों की हालत नाजुक होने पर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहर खाने का कारण पूछे जाने पर परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।