भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को टीईटी के अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन को रोक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी मेरिट के जरिए शिक्षकों की भर्ती अविलंब कराने की मांग कर रहे हैं।
समिति के लोगों का कहना है कि एक हफ्ते में टीईटी के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया तो सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उनकी मांग है कि शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट से अविलंब कराई जाए। उन्होंने बरेली में निर्दोष टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की और काली पट्टी बांधकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने इंटरसिटी ट्रेन को रोककर नारेबाजी की। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए। प्रदर्शन करने वालों में बालकृष्ण, विनोद, राममोहन, मनीष, अश्वनी शुक्ला, संतोष सोनकर, राहुल मौजूद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मांगो पर विचार नही किया गया तो जल्दी ही अंादोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।