भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। दो विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। साथ ही गर्मी की छुट्टी में पढ़ाई करने की हिदायत दी।
आदर्श विद्यालय में कक्षा 3 में प्रथम आए सचिन, कक्षा 4 में प्रांशु, कक्षा 5 में शिवम तिवारी, कक्षा 6 में सीमा विश्वकर्मा, कक्षा 7 में कुलदीप, कक्षा 8 में कल्पना देवी के प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल प्रभारी बाबूलाल विश्वकर्मा ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में पढ़ाई करना न भूलें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदेव प्रजापति, शिक्षक रामनारायण द्विवेदी, लाखन यादव, भारत प्रजापति, संध्या व पूजा, कमलापति शुक्ला मौजूद रहे। इसी तरह जन सेवा विद्यालय में भी वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें निधि वर्मा, नेहा गुप्ता, नागेंद्र, अंकित शिवहरे, रतन साहू व महिमा सिंह हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा.आईजे सिंह ने कहा कि लगन से लक्ष्य प्राप्त करना आसान है। साथ ही कहा कि विद्या ग्रहण करने से ही आगे के सभी रास्ते सुगम हो जाते है। इस मौके पर मुन्नीलाल अवस्थी, पुनीत पालीवाल, रणवीर सिंह, राजकुमार शिवहरे, नसीम अहमद, संदीप, राकेश सोनी, मनोरमा सिंह, मीरा सहित विद्यालय के छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संचालन दीपक सिंह ने किया।