हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बदनपुर गांव का पीड़ित परिवार पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर वह कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठ गया है। इनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके अलावा उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
बदनपुर निवासी राममिलन अपने परिवार श्याममिलन, बिन्नू, राजरानी के साथ डीएम को ज्ञापन में बताया कि गांव के संजय, कौशल, महेश साहू ने बीते 18 अप्रैल को गाली गलौज कर मारापीटा था। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी थी। साथ ही आरोपियों ने उसकी दुकान को फूंक दिया था। जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। इसी से परेशान पीड़ित परिवार न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठ गया है।