हमीरपुर। बिवांर थानाक्षेत्र के उमरी गांव का एक परिवार गांव के कुछ लोगों से पीड़ित होकर एसपी से न्याय मांगने के लिए उनके दफ्तर पहुंचा। एसपी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि विपक्षियों के दबाव के चलते पुलिस उन्हें ही परेशान कर रही है।
उमरी गांव के प्रमोद कुमार शुक्ला, रमा शुक्ला, अनरूपा, प्रियंका व अमित शुक्ला पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के महेंद्र पाल सिंह, मोहन, श्रीचंद्र, सेवाराम व अन्य दो लोगों ने 3 फरवरी को रंगदारी के रूप में 25 हजार की मांग की थी। इस पर उसने रुपया नहीं दिया तो उसे पीटा गया। पुलिस को सूचना देने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के सह पर कोई कार्रवाई नही कर रही है। जिससे उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।