हमीरपुर। सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के अंबेडकर गांव पाराओझी में ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यो में अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुछ कार्यों के भुगतान काम कराने के पहले ही निकाल लिए गए है। इसी तरह कुछ मजदूरों को 100 दिन से अधिक का रोजगार दिया गया है। उधर प्रधान योगेंद्र सचान का कहना है कि शिकायतकर्ता चुनावी रंजिश मानते है। प्रधानी में हार जाने वाले लोग साजिशन आरोप लगा रहे हैं।
पाराओझी गांव निवासी उदयभान, आशाराम, शिवबालक, रामकिशोर, छुट्टन, छत्रपाल, छेदालाल सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि गांव में विकास कार्यों में धंाधली की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ कार्य कराने के पहले ही भुगतान निकाल लिया गया है। इसी तरह 9 चहेते मजदूरों को 100 दिन से अधिक का काम दिया गया है। ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग की है।