राठ(हमीरपुर)। राठ पनवाड़ी मार्ग पर सोमवार को बारातियों से भरी मारुति कार का अगला पहिया बस्ट होने पर वह सड़क किनारे खाई में गिर गई। खाई में गिरने से एक दर्जन बाराती घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को मरहम पट्टी करने के बाद जाने दिया गया।
फरसौलियाना मोहल्ला के इस्लाम व उरई सूर्य नगर के सलीम की रिश्तेदारी महोबा में है। सोमवार दोपहर दोनों परिवार के लोग मारुति वैन से शादी में शामिल होने जा रहे थे। राठ पनवाड़ी मार्ग पर गिरवर गांव के पास वैन का अगला पहिया बस्ट हो गया। जिससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। उसमें सवार बारातियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में फईम पुत्र नूरबक्स, सलीम, शबाना उरई, फरसौलियाना मोहल्ला की नर्गिस पत्नी चुन्ना, इस्लाम पुत्र टुटटी, शमा पत्नी शमीम, शमीम पुत्र अजीज एवं कार चालक जीवन व राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना में जलालपुर थाने के बिलगांव के हरीओम पुत्र नंदराम की बाइक को अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई, जिससे बाइक चालक घायल हो गया।