हमीरपुर। पुलिस ने सोमवार को बैंक, पोस्ट आफिस व जिला अस्पताल सहित विभिन्न मार्गों पर चेकिंग के दौरान मौदहा पुलिस ने जिगनौड़ा गांव के युवक को एक देशी रायफल के साथ दबोच लिया है। पुलिस ने 44 वाहनों का चालान कर 6100 रुपए शमन शुल्क लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सैय्यद वसीम अहमद ने बताया कि जिले में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। मौदहा पुलिस ने जिगनौड़ा गांव के कल्लू सिंह पुत्र लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक देशी रायफल बरामद की है। आरोपी ने बताया कि यह अवैध असलहा जिला बांदा के थाना मटौंध गांव से 3500 रुपए में खरीदा था। जिसकी मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल, बैंक व पोस्ट आफिस सहित मार्गो पर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों की तलाश कराई गई। इसमें स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चार वाहन सीज किए। सुमेरपुर पुलिस ने एक चौपहिया व दो दुपहिया वाहन पकड़े जबकि ललपुरा पुलिस ने 8, मौदहा में 2 वाहन सीज किए गए। अभियान में सिसोलर पुलिस ने दो बाइक और एक ट्रक पकड़ा है। राठ में 8 दुपहिया वाहन पकड़े है जबकि मझगवां पुलिस ने 7 वाहन, मुस्करा ने 4, चिकासी ने 3 व जलालपुर पुलिस ने एक वाहन सीज किया है। इन वाहनों से पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वाहन स्वामियों से 6100 रुपए लिया है।