हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के रमेड़ी मोहल्ला निवासी दंपति ने पुत्र की मौत को हत्या बताते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच एसपी को सौंपी है। दंपति ने गोल चबूतरे पर अनशन शुरू कर दिया है।
रामहेत व उसकी पत्नी प्रेमादेवी ने पत्र में बताया कि उनका पुत्र रंजीत कुमार कानपुर के एचबीटीआई कालेज में बीटेक कर रहा था। होली की छुट्टी में घर आया था। तभी उसकी हत्याकर लाश को बेतवा पुल के नीचे फेंक दिया गया था। पिता ने बताया कि बदहवाश होने के चलते उसने इस घटना को दुर्घटना का रूप देकर कोतवाली में दर्ज करा दिया लेकिन बाद में पता चला कि उसके पुत्र की हत्या कर लाश फेंकी गई है। पीड़ित दंपति ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। इसके बावजूद पीड़ित दंपति गोल चबूतरे पर आमरण अनशन पर बैठ गए है। पीड़ित का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। तब तक अनशन जारी रहेगा।