राठ(हमीरपुर)। राठ उरई मार्ग पर रिहुंटा चौकी के पास रविवार देर रात वैगनआर और बोलेरो की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में वैगनआर सवार चिकित्सक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जोरदार भिड़त के कारण वैगनआर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
महोबा के खरेला गांव निवासी चिकित्सक डा. अशोक कुमार द्विवेदी जालौन के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। रविवार देर रात डा. अशोक अपनी वैगनआर कार से जालौन जा रहे थे। राठ-उरई मार्ग पर चिकासी थाने के रिहुंटा चौकी के नजदीक सामने से आ रही एक बोलेरा यूटीलिटी से बैगनआर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चिकित्सक की दर पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में धनौरा गांव की सोनम मिश्रा (17) पुत्री रामप्रकाश और चालक रामजी निवासी उरई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वैगनआर धू-धू कर जलने लगी। चौकी के सिपाहियों और राहगीरों ने मिलकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ शील कुमार और कोतवाली प्रभारी अमित कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे।