राठ(हमीरपुर)। सिक न्दरपुरा मोहल्ले में लगा 630केवीए का ट्रांसफार्मर जोरदार आवाज के साथ धड़ाम हो गया। पूरी रात मोहल्ले की बिजली गायब रही। दो दिन से बिजली न रहने से लोग भीषण गर्मी में उबल गए। पावर कारपोरेशन ने अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला है।
शनिवार शाम करीब सात बजे अचानक बिजली आते ही 630 केवीए का लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जोरदार आवाज के साथ फट गया। दो दिन गुजरने के बाद भी पावर कारपोरेशन ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला है। ट्रांसफार्मर के फुंकने से मोहल्ले में पेयजल का संकट है। लोग एक-एक बाल्टी के पानी के लिए तरस रहे हैं। रात भर लोग छतों पर टहलते रहे। इस संबंध में अवर अभियंता भूप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर रखा जाएगा।