मौदहा (हमीरपुर)। बड़े चौराहा मार्ग में 70 फिट मुख्य पाइप लाइन भूमिगत केबिल डालने के दौरान टूट गई। पाइप दुरुस्त करने का काम पूरा नहीं हो पाया है। वहीं नेशनल मार्ग स्थित पानी की 10 इंच पीवीसी लाइन करीब 15 फीट फट गई है, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।
लो वोल्टेज और पाइप लाइनों के फटने तथा क्षतिग्रस्त होने से बीते एक हफ्ते से पेयजल का संकट बढ़ गया है। जलसंस्थान के अवर अभियंता आरएस कनौजिया ने बताया कि बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त पाइप लाइन खुदाई के बाद जोड़ने का काम किया जा रहा था। लेकिन नेशनल इंटर कालेज की दस इंच मुख्य पाइप लाइन है, जिससे तीन नलकूपोें को जोड़कर पानी की टंकी भरने का काम किया जाता है। रात करीब 10 बजे यह लाइन 15 फीट लंबाई में फट गई है। यह एक माह के अंदर चार बार फटी है। लाइन ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी वजह से आधे कसबे से अधिक क्षेत्र में पानी का संकट है।