हमीरपुर। जलनिगम की बंगरा पेयजल योजना की पाइप लाइन बिवांर मार्ग के चौड़ीकरण करने से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में जलनिगम ने लोनिवि से 3.93 लाख रुपए मांगा है। उधर लोनिवि ने सड़क निर्माण में पाइप लाइन टूटने की बात गलत बताई और धनराशि देने से मना किया। फिलहाल दोनों विभागों की खींचतान में बंगरा के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं।
जलनिगम एकल पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने का दावा करता है। इस योजना में 4.57 किमी पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है। इधर करीब दो माह से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। डीएम बी चंद्रकला ने जलनिगम के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि पाइप पेयजल योजनाओं को संचालित करें। उनमें आने वाली खामियों को दूर करें और होने वाले खर्च की जानकारी दें। बंगरा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जलनिगम ने लोनिवि (निर्माणखंड-2) पर योजना की पाइप लाइन तोड़ने की बात कही है। जलनिगम ने लोनिवि को पत्र भेजकर कहा कि बिवांर सरीला मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। इस निर्माण के दौरान उनकी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर निगम को 3.39 लाख की क्षतिपूर्ति करने को कहा है। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता यतेंद्र कुमार ने कहा है कि सड़क चौड़ीकरण में खुदाई नहीं की गई है बल्कि मिट्टी बाहर से लाकर सड़क की ऊंचाई की गई है। उनका कहना है कि बंगरा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास जलनिगम की पाइप लाइन दिखाई दे रही है। सड़क पर अन्य किसी स्थान में पाइप लाइन दिखाई नहीं दे रही है।