हमीरपुर। आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के 15 दिवसीय ब्यूटीपार्लर एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण के समापन पर 30 युवतियों को ब्यूटीशियन का प्रमाणपत्र दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देने के लिए आरसेटी के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। पांच मई को शुरू हुए प्रशिक्षण में 30 युवतियों ने भाग लिया। इस मौके पर परियोजना निदेशक हरीशचंद्र वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण से ज्ञान प्राप्त करने के बाद जहां भी काम करना शुरू करे वहां गुस्से को त्यागकर दूसरे की बात को ध्यान पूर्वक सुने और अपने कार्य स्वभाव व गुण से समस्या का समाधान करें। जिससे धन अर्जन के साथ सम्मान भी मिलेगा एलडीएम विमल पांड्या ने सुझाव दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने माता पिता व परिवार में ऐसा व्यवहार करे कि हर कोई प्रशंसा करे लेकिन मानवता को कभी न भूले। उन्होंने कहा कि अगर व्यवसाय में धन की कमी आड़े आए तो वह बैंकों से ऋण ले सकते हैं। पूर्व डेवलपमेंट आफिसर राजीव सक्सेना, पूर्व चेयरमैन मुन्नीलाल निषाद, संस्था के फैकल्टी सदस्य रामनारायन प्रजापति ने विचार रखे। इस मौके पर प्रशिक्षार्थियों के अलावा प्रशिक्षक नेहा वर्मा, सीमा राय व प्रांशी सचान भी मौजूद रही।