राठ। कसबे से पांच किमी दूर अमगांव मोड़ पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जालौन के कल्लू पुत्र तुलसीराम अपने साथी अरुण पुत्र धनीराम के साथ किसी काम से राठ आ रहा था। अमगांव मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह से अन्य सड़क हादसों में सिकन्दरपुरा मोहल्ला निवासी बिस्सू पुत्र लखन लाल और पंडित पुत्र घनाराम घायल हो गए।