हमीरपुर। सड़क, पानी व बिजली और अवैध बैरियरों को लेकर रविवार को होने वाला जन आंदोलन स्थगित कर दिया गया। सदर विधायक की अगुवाई में यह जन आंदोलन उनकी व्यस्तता की वजह से स्थगित किया गया है।
पानी, बिजली, हाइवे दुर्दशा तथा ट्रक आपरेटरों के शोषण के खिलाफ भाजपा विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने 20 मई से लक्ष्मीबाई तिराहा पर जनसभा कर जन आंदोलन की घोषणा की थी। शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद शंकर तिवारी के आवास पर ट्रक आपरेटरों की बैठक हुई। जिसमें सदर विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर व्यस्तता बता रविवार से होने वाले जन आंदोलन को स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि जन आंदोलन विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद किया जाएगा। विधायक ने यमुना पुल पर बैरियर लगाकर ट्रकों से हो रही अवैध वसूली बंद कराने की मांग की है। पुलिस पेट्रोल पंपों में खड़े ट्रकों को जबरदस्ती पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। इसकी शिकायत शासन से करने के साथ ही विधानसभा में मामला उठाया जाएगा।