हमीरपुर। प्यासे मुसाफिरों और राहगीरों को शीतल जल पिलाने के लिए स्काउट के बच्चों ने निशुल्क पौशाला लगाया। हाइवे पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर पौशाला लगाया गया।
पौशाले का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरबी मौर्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्काउट के बच्चों ने गरमी से बेहाल मुसाफिरों को पानी पिलाया। जिला स्काउट मास्टर अकबर अली ने बताया कि यह पौशाला 21 मई तक चलेगा। इसके बाद जनपद के सभी विकासखंडो में खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से स्काउट बच्चे पौशाला लगाएगे। सुमेरपुर में 29 से 31 मई तक रेलवे स्टेशन व प्राइवेट बस स्टैंड पर प्याऊ लगाकर लोगाें की सेवा की जाएगी। पौशाला शुरूआत करने के पहले बच्चों ने श्रमदान करते हुए पार्क की साफ सफाई की। स्काउट मास्टर शिवपाल प्रजापति, स्काउट संदीप, दीपक, अंकित, पुष्पेंद्र, मुकेश, जतिन, शुभम, पुष्पेंद्र यादव के अलावा जीजीआईसी के प्रधानाचार्या आशा निगम, सरदार पटेल की स्नेहा सचान, भगवान दास द्विवेदी, नसीम अहमद, जलीस खान, अनवर खान आदि मौजूद रहे।