गहरौली/मौदहा। थाना मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव में शुक्रवार की शराबी ने ज्यादा नशे में होने के बाद जहर पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। किसान की आत्महत्या के मामले की सूचना पाकर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने जांच की। उन्होंने बताया कि उसके पास 10 बिसवा भूमि है और वह किसी बैंक का कर्जदार नहीं था।
गांव गहरौली के तुलसीदास (50) ने शुक्रवार की रात नशे की हालत में जहर पी लिया। जिससे उसकी घर पर ही मौत हो गई। उसके पुत्र सुरेंद्र ने थाना मुस्करा में सूचना दर्ज कराई कि बीती रात उसके पिता ने शराब पी और उसके बाद जहर पी लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में एसडीएम को गांव के लोगों ने बताया कि किसान ने कर्ज के चलते आत्महत्या की है। इस पर गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने जांच की। उन्होंने बताया कि वह कर्जदार नहीं था। उसकी पत्नी चार वर्ष पूर्व मौैत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।