मौदहा (हमीरपुर)। पावर कारपोरेशन की टीम ने शनिवार को कसबे के कई स्थानों पर बिजली चोरी रोकने के लिए छापे डाले। बाकी तलैया में 48 मकानों की चेकिंग की। कसबे में बाकी तलैया, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर हमीरपुर के एसडीओ के रहमान मौदहा के एसडीओ एसएस शर्मा, अवर अभियंता ज्ञानेश कुमार, सुमेरपुर के जेई एसपी मिश्रा, पौथिया के जेई राजेश राय, सिसोलर के जेई प्रेमचंद्र यादव ने स्थानीय कर्मचारियों के साथ छापेमापी की। कई स्थानों पर लोड बढ़ाए गए जबकि कई कनेक्शनों पर अत्यधिक लोड मिलने पर शमन शुल्क वसूला गया।