आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से लूट का खुलासा
मौदहा (हमीरपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से भरे आपे को रोककर लूटपाट करने की घटना में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से तमंचा, मोबाइल तथा लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। इस मामले में पुलिस तीसरे लुटेरे की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बुधवार को लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे लौटी पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक आपे से गांव छिरका जाते समय मवइया गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया। इन महिलाओं के साथ आटो मालिक चंद्रिका प्रसाद को भी लुटेरों ने लूटा। बदमाशों ने एक आंगनबाड़ी का दो वर्षीय बालक को छीन लिया और धमकाकर पैसे, मोबाइल, जेवर आदि छीन लिए। गुरुवार सुबह इन पीड़ितों ने पुलिस में सूचना दर्ज कराते हुए कहा कि छिरका की आंगनबाड़ी फूलकली, प्रेमादेवी, रामस्वरूप, द्रोपदी, राजकुमारी, सुनीता व आटो चालक घनश्याम तथा आटो मालिक के मोबाइल और जेवर तथा नकदी लूट ली। इस मामले में पुलिस हरकत में आई। पुलिस बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कसबा के हैदरगंज निवासी बाबू लेंडर व ब्लाक के पीछे रहने वाले सोनू को गिरफ्तार किया। कोतवाल संतलाल ने बताया कि लुटेरों के कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल एक तमंचा व लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। इस मामले के तीसरे की तलाश जारी है।