श्यामला मंदिर में गायत्री परिजनों ने कराए विवाह संस्कार
राठ(हमीरपुर)। क्षेत्र के सरसई मौजा में स्थित श्यामला देवी मंदिर में मां श्यामला देवी समाज कल्याण समिति के सर्वजातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ में 18 जोड़ों ने एक दूजे के गले में वरमाला डालकर जीवनसाथी चुना। गायत्री परिजनोें ने विधिविधान से विवाह संस्कार संपन्न कराए।
शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे से विवाह महायज्ञ की शुरूआत हुई। विवाह महायज्ञ में पहली वरमाला चिल्ली गांव की अनीता ने धमना गांव के प्रवेश कुमार के गले में डाल विवाह महायज्ञ की शुरूआत की। इसके बाद बहगांव की ललिता देवी ने चिल्ली के सुनील कुमार, रीता करौंदी ने खलक सिंह औंता, आरती तुरना ने शुभेंद्र सिंह धमना, हेमा कनकुआ ने बालकृष्ण बपरेथा, रीमा बिलगांव ने राजेश कुल्हैंडा, सतभामा बिहर ने दिनेश जखेड़ी, अर्चना धमना ने महेंद्र गहरौली, शीतु औंता ने खलक इंदरपुरा, अर्चना टोला राठ ने निर्दोष चिल्ली, रामजानकी पवई ने हरिओम औंता, पिंकी बडेरा ने जीतेंद्र सरसई, संध्या बसवारी ने तेजसिंह चंदौली, संजय कुल्हैंडा ने सुरेश कुड़ार, पुष्पा बंडवा ने मुकेश इटौरा, अंगूरी महेरा ने बिलेशी लौहारी, नीता ददरी ने ओमप्रकाश अंडवारा और स्वांसा हमीरपुर की संगीता ने नरेश बंडवा के गले में वर माला डाल अपना हमसफर बनाया। दोपहर में गायत्री पीठ के ट्रस्टी पंडित चन्द्रशेखर मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद, अर्जुन सिंह, रामप्रकाश, भगवानदीन, फूलसिंह ने सभी वर वधुओं का पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराये। विवाह समारोह में समिति के पदाधिकारियों और ऊं साईं राम समिति के लोगों ने नव दांपत्य जीवन सुखमय होने की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया। विदाई के वक्त समिति ने कन्या को उपहार भेंट किए। इस मौके पर समिति के प्रबंधक श्रीराम औंता, ब्रजभान सिंह औंता, मलखान सिंह राजपूत, प्रभुदास गुप्ता, बृजेंद्र कुमार, श्रीकांत सोनी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरूष रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।