मौदहा (हमीरपुर)। डीएम के आदेश पर अग्निपीड़ित गांव पिपरौंदा में पीड़ित परिवारों का अतिरिक्त राशन का वितरण कराया गया। गरीबी रेखा में आने वाले पीड़ितों को इंदिरा आवास देने की कवायद शुरू हो गई।
पिपरौंदा गंाव में जिन 14 परिवारों का मकान व गृहस्थी जल गई थी। उन सभी को 10 किलो चावल व दस किलो गेहूं और एक-एक किलो चीनी का वितरण गुरुवार की सुबह किया गया। उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर विधवाओं व ऐसी महिलाओं को जिनके परिवार के पुरुष मजदूरी के लिए बाहर गए है। उनको अतिरिक्त राशन सामग्री दी जाएगी। 14 अग्निपीड़ित परिवारों में ऐसे लोगाें की जांच पड़ताल शुरू है जो गरीबी रेखा में है उन्हें इंदिरा आवास देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें शीघ्र ही आग से हुई क्षति का सही आंकलन होने के बाद अनुदान राशि दी जाएगी।