हमीरपुर। मौदहा नगर पालिका परिषद के एक ठेकेदार पर नाला सफाई कार्य के टेंडर में अनियमितता करने का आरोप लगया है। ठेकेदार ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अवर अभियंता व निर्माण विभाग के लिपिक द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर दिए गए है।
नगर पालिका परिषद मौदहा के ठेकेदार महबूब अहमद ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 15 मई को नाला सफाई कार्य के लिए टेंडर डाले गए। जिन्हें उसी दिन शाम 4 बजे खोलना था। लेकिन अवर अभियंता व निर्माण विभाग लिपिक द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अधिकारी/उपजिलाधिकारी के न होने के चलते टेंडर अगले दिन खोले जाएंगे। लेकिन बाद में उसे बिना सूचना दिए ही टेंडर खोल दिए गए और चहेते ठेकेदारों को काम आवंटित कर दिए गए। आरोप है कि लिपिक द्वारा उसके टेंडर दर को देखने के बाद अन्य ठेकेदारों के टेंडरों में 0.5 प्रतिशत की कम दर डालकर भरवा दिए गए। जिसके चलते उसे कोई भी टेंडर नही मिल सका है। आरोप लगाया कि अवर अभियंता द्वारा उसे धमकी दी जा रही है कि वह टेंडर न डाले। पीड़ित ठेकेदार ने जिलाधिकारी से टेंडरो में की गई धांधली के चलते इन्हें निरस्त करने की मांग की और दोबारा प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने की मांग रखी।