हमीरपुर। सहकारी बैंक शाखा के कार्य अवधि का समय बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते खाता धारकों को लेन देेन करने में और ज्यादा सुविधा मिलेगी। यह जानकारी बैंक के शाखा प्रबंधक उदरेज कुमार प्रजापति ने दी।
सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक उदरेज कुमार प्रजापति ने बताया कि खाताधारकाें के लेन देन का समय बढ़ाकर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कर दिया है। शनिवार को 1 बजे तक जमा व निकासी का कार्य किया जाएगा। बैंक संचालक सुधेश द्विवेदी ने कहा कि समय बढ़ाने से ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिलेगी। उप महाप्रबंधक एवं नोडल अधिकारी रामेंद्र कुमार बघेल ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इस शाखा के अलावा कुरारा, राठ, मौदहा व महोबा स्थित बैंक शाखाओं में भी लेनदेन का समय बढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर लिपिक बृजकिशोर सिंह, कैशियर आशाराम सिंह, ओम प्रकाश, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में खाता धारक भी मौजूद रहे।